नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में किराए के मकान में लिवइन में रह रही बलिया निवासी बीबीए की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना के बाद से साथी फरार है। फिलहाल मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट होगा। पुलिस का कहना है कि युवती के स्वजन ने अभी तक तहरीर नहीं दी है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार चाहर के मुताबिक, घटना क्षेत्र के देवला गांव में सोमवार दोपहर को सामने आई थी। मकान मालिक ने सूचना दी कि 19 वर्षीया छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ।