नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक तमंचा और एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। बता दें कि 28 नवम्बर 2024 को थाना नॉलेज पार्क पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सुन्दर सिंह, जो हत्या के प्रयास के मामले में वांछित था, सेक्टर 148 मेट्रो के पास पुस्ता की तरफ जाने वाली रोड पर मौजूद है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफतार कर लिया। पुलिस ने बताया कि एक प्राइवेट बस रजि. नं. यूपी 85 एफटी 2713, जेवर से परीचौक के लिए आ रही थी। जैसे ही बस फ्लाईओवर के नीचे नॉलेज पार्क 02 क्षेत्र में पहुंची, बस में सवार व्यक्ति हिम्मत सिंह निवासी मंगरौली थाना जेवर को आरोपी सुन्दर सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी मंगरौली ने जान से मारने की नियत से तमंचे से गोली मार दी। गोली हिम्मत के सिर में लगी है। गोली लगने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।