घर में लटका मिला किशोरी का शव

Must read

फरीदाबाद। हरियाणा के पलवल स्थित हथीन उपमंडल के गुराकसर गांव में अनुसूचित जाति की एक किशोरी का शव घर में फांसी के फंदा पर लटका हुआ मिला। किशोरी के परिजनों का आरोप है कि गांव के कई व्यक्तियों ने किशोरी के साथ मारपीट कर उसकी हत्या की और शव को किशोरी के घर में ही लटका दिया। पुलिस ने किशोरी के पिता की शिकायत पर गांव के आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध हत्या व जाति सूचक शब्दों को केस दर्ज कर शव को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जान बचाकर अपने घर पहुंची किशोरी हथीन थाना प्रभारी मुकेश के अनुसार, गुराकसर गांव निवासी किशोरी राखी के पिता श्रवण ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी बेटी को गांव के मुहरदीन ने अपने घर पर बुलाया। उनकी पुत्री के साथ मारपीट की गई। जैसे-तैसे किशोरी अपनी जान बचाकर अपने घर आ गई। श्रवण का आरोप है कि तौफिक सहित पांच अन्य ने पुत्री को उनके ही घर में हत्या करके लटका दिया। अनुसूचित जाति से संबंधित संगठनों ने की सुरक्षा की मांग आरोप है कि आरोपियों ने किशोरी को बचाने आए परिजनों को घर में कुंडी लगाकर बंद कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी सुरेश भड़ाना पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे। उन्होंने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पलवल अस्पताल भिजवा दिया। इस दौरान अनुसूचित जाति से संबंधित कुछ संगठनों के लोगों ने पुलिस से हत्या का केस दर्ज करने की मांग कर सुरक्षा की मांग की।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article