फरीदाबाद। फरीदाबाद जिले के थाना डबुआ के तहत गाजीपुर गांव में लिव इन में रहने वाली एक नवयुवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सुबह घर के आंगन में नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकी मिली।उसके साथ रहने वाले नवयुवक ने पुलिस व नवयुवती के स्वजन को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर आई और उसके शव को नागरिक अस्पताल लेकर गए। पोस्टमार्टम के बाद बिसरा जांच के लिए मधुबन भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने पर पता लगेगा कि मौत कैसे हुई है। पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतका की मां सोनिया ने पुलिस से मामले की गहनता से जांच करने की मांग की है। गाजीपुर में रहने वाली पल्लवी 10वीं कक्षा में पढ़ती थी। उसकी गांव में रहने वाले नवयुवक से बात होती रहती थी। दो माह पहले दोनों घर से चले गए थे। इसकी शिकायत डबुआ थाने में दी गई। पुलिस ने नवयुवती के गुमशुदा होने का मामला दर्ज कर लिया था। पांच दिन बाद पुलिस ने नवयुवती को बरामद कर स्वजन के हवाले कर दिया था। इस संबंध में मामला दर्ज नहीं किया गया है। जांच जारी है। नवयुवती का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है। काल डिटेल निकाली जा रही है।