गाजियाबाद। गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित मामराज नगर में बुधवार देर रात दो बजे एक घर की छत गिर गई, जिससे घर में सो रहे पिता-बेटी घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा।
सूचना के मुताबिक, बुधवार रात दो बजे एक घर की छत गिरने से घर में सो रहे पिता और बेटी घायल हो गए। घायलों की पहचान 28 वर्षीय चंदन और एक वर्षीय सिम्मी के रूप में हुई है। दोनों की घायल अवस्था में जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सीएमएस डॉक्टर मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि छत के मलबे में दबने की वजह से सिम्मी के सिर और चेस्ट में गंभीर चोटें लगी हैं।