गुरुग्राम। अपने आप को गैंगस्टर काला जठेड़ी का भतीजा बताने वाले दीपक नाम के व्यक्ति ने म्यूजिक कंपनी के डायरेक्टर को फोन पर हरियाणवी सिंगर गुरु हरियाणवी के साथ करार न तोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी। डायरेक्टर की शिकायत पर हरकत में आई गुरुग्राम पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि शुक्रवार को जेम ट्यून्स नाम की म्यूजिक कंपनी के डायरेक्टर ने सेक्टर 37 थाने में जान से मारने की धमकी मिलने का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को दीपक नाम के आरोपित ने उन्हें फोन किया और अपने आप को काला जठेड़ी का भतीजा बताया। साथ ही सिंगर गुरु हरियाणवी के साथ करार ना तोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी। केस दर्ज होने के बाद मानेसर क्राइम ब्रांच ने मामले में हरियाणवी सिंगर व दीपक को गिरफ्तार कर लिया। दीपक को पूछताछ के लिए सोनीपत के जठेड़ी गांव से लाया गया था। दीपक जठेड़ी और मनोज उर्फ गुरु हिसार के शिवनगर का रहने वाला है। आरोपितों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि मनोज उर्फ गुरु एक हरियाणवी सिंगर है। उसका जेम ट्यून्स म्यूजिक कंपनी के साथ पांच साल का गाने का करार था। कंपनी की तरफ से कहा गया था कि कंपनी साल में 10 से 12 गाने निकालेगी और गुरु के स्टेज व लाइव प्रोग्राम भी करवागी, लेकिन म्यूजिक कंपनी ने ऐसा नहीं किया। इस कारण गुरु करार तोड़ना चाहता था। इसके बाद उसने आरोपित दीपक उर्फ काच्चा के साथ मिलकर म्यूजिक कंपनी के डायरेक्टर को करार तोड़ने के लिए कहा और करार नहीं तोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी। मनोज उर्फ गुरु एक प्रोग्राम के लिए काला जठेड़ी के भाई के जन्मदिन पर गया था, जहां पर उसकी मुलाकात दीपक उर्फ काच्चा से हुई थी।दीपक के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास व शस्त्र अधिनियम के तहत दो मामले सोनीपत में दर्ज हैं। इनके पास से दो मोबाइल फोन व दो सिम कार्ड बरामद किए हैं।