गुरुग्राम। गोरक्षकों ने पुलिस टीम के साथ मिलकर शनिवार रात चार गोतस्करों को दबोच लिया। इससे पहले गोतस्करों ने गोरक्षकों से बचने के लिए अपनी गाड़ी को शहर भर में घुमाया। करीब तीन घंटे बाद तक पीछा करने के बाद टीम ने सेक्टर 65 थाना क्षेत्र में इनकी गाड़ी को पकड़ लिया। गोरक्षकों और बजरंग दल की टीम को सूचना मिली थी राजस्थान से गायों से भरी एक पिकअप गाड़ी रात को वाटिका चौक होते हुए मेवात ले जाई जाएगी। इसके बाद गोरक्षकों और काउ टास्क फोर्स की पुलिस टीम ने वाटिका चौक पर नाकेबंदी की। रात साढ़े 12 बजे मवेशियों से भरी पिकअप वाटिका चौक पर पहुंची तो गोरक्षकों ने उसे रोकने की कोशिश की। इस पर पिकअप ड्राइवर ने गाड़ी भगा ली। गुरुग्राम की सेक्टर-65 पुलिस, काउ टास्क फोर्स, गोरक्षक दल की टीम उनके पीछे लग गई। पीछा करने के दौरान पिकअप के दोनों टायर पंक्चर हो गए। तस्कर बिना टायर के ही गाड़ी को लगभग तीन घंटे तक शहर में दौड़ाते रहे। गोतस्करों को आखिरकार सेक्टर 65 के पास पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया कि वाहन में पांच गाय और दो बछड़े थे। सूत्रों के अनुसार गोतस्करों के पास से एक देसी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया गया। थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं सभी गोवंशियों को गोशाला भेज दिया गया है।