गाजियाबाद। आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। पिछले 24 घंटों में 41 बच्चों समेत 221 लोगों ने एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई है। इसके अलावा 10 लोगों ने बंदर, तीन ने चूहा और पांच लोगों ने बिल्ली के काटने पर एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई है। जिला एमएमजी अस्पताल में सबसे अधिक 92 लोगों ने कुत्तों के काटने पर एआरवी लगवाई है। 279 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी व तीसरी डोज लगवाई है। वहीं संयुक्त अस्पताल में 31 लोगों को काटा, सीएचसी डासना में 14 लोगों को काटा। सीएचसी मुरादनगर में 22 लोगों को काटा है।वहीं सीएचसी मोदीनगर में 16, सीएचसी लोनी में 19, सीएचसी भोजपुर में 12 और संयुक्त अस्पताल लोनी में 15 लोगों को कुत्तों ने काटा।