गाजियाबाद। गाजियाबाद में अंबेडकर रोड पर गुरुवार देर रात तेज रफ्तार होंडा अमेज कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसा बस अड्डे से चौधरी मोड़ जाने वाली लेन पर हल्दीराम रेस्तरां के सामने हुए। इस हादसे में ई-रिक्शा में चालक नेहरू नगर बारादरी निवासी रिंकू और सवारी सक्षम की मौत हो गई है। दीनगढ़ी निवासी सोनू की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उधर, घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, घटनास्थल के पास मौजूद गार्ड सर्वेश कुमार ने बताया कि वहीं, घटनास्थल के पास मौजूद गार्ड सर्वेश कुमार ने बताया कि रात में एक कार ने ई-रिक्शा को पीछे से तेज टक्कर मारकर घसीटा। ई-रिक्शा हल्दीराम के बोर्ड और बिजली के खंभों के बीच मे फंस गया। उसमें कार भी घुस गई। गार्ड ने बताया कि कार ने एक बाइक में भी टक्कर मारी थी। बाइक सवार सोनू घायल हुआ है। ई-रिक्शा में दो सवारी थी।