गाजियाबाद । साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के निस्तौली गांव में शुक्रवार दोपहर को कबूतर बाजी के विवाद में एक युवक को दूसरे ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों के बीच कबूतर बाजी को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपित ने युवक पर सब्जी काटने वाले चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी।