कुमल लगाकर पांच दुकानों से हजारों के नकदी और सामान चुरा ले गए चोर

Must read

बहादुरगढ़ । थाना क्षेत्र अंतर्गत देहरा कुटी पर स्थित पांच दुकानों से हजार रुपए की नकदी सहित सामान चोरी की घटना हुई है। इसकी जानकारी पीढ़ी दुकानदारों को सोमवार की सुबह दुकान खोलने के बाद हो हुई। पीड़ित दुकानदारों ने संयुक्त रूप से तहसील देकर कार्रवाई करने की मांग की है। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मामले की जांच शुरू की है। पीड़ित दुकानदार दीपक, गोरी, सचिन प्रमोद, रणजीत सिंह ने बताया कि वह देहरा कुटी पर मुर्गा मीट की दुकान करते हैं। रविवार की शाम को रोज की तरह वह अपनी दुकानों को बंद कर घर चले गए थे । सोमवार की सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि उनकी दुकानों में चोरों ने पीछे से दीवार में कुमल कर लिया है। पीड़ित व्यापारियों ने बताया कि चोर उनकी दुकानों से बैटरें, मुर्गी सहित पांचों दुकानों से 20 हजार की नकदी भी चोरी कर ले गए हैं। पीड़ित दुकानदारों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस ने उनको आश्वासन दिया है कि वह अपनी दुकान में हुए कुमल को बंद करें साथ ही पुलिस ने उनको शीघ्र ही बेटरे भी दिलाने का आश्वासन दिया है। पीड़ित व्यापारियों ने शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांच कर संबंधित कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article