साहिबाबाद। गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में कन्हा कॉम्प्लेक्स के पास बुधवार रात एक स्कूटी सवार को कार ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद काफी दूर तक स्कूटी को घसीट दिया। हादसे में स्कूटी पर सवार युवक हुआ गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की हालत गंभीर है। लाजपत नगर डी ब्लॉक के दीपांशु कुमार ने बताया कि उनके भाई जतिन स्कूटी से शालीमार गार्डन क्षेत्र में गए थे। बुधवार रात करीब 10:45 बजे कन्हा कॉम्प्लेक्स के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बलेनो कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद भी चालक ने कार को नहीं रोका। स्कूटी को कार से काफी दूर तक घसीटते ले गया। आसपास के लोग शोर मचाते हुए पीछे भागे। मामले की सूचना पुलिस को दी। लोग पुलिस की मदद से जतिन को पास के अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होते हुए डॉक्टरों ने कौशांबी के निजी अस्पताल रेफर कर दिया। उनकी ओर से का नंबर के आधार पर शालीमार गार्डन थाने में शिकायत दी गई। सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सूर्यबली मौर्य ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपित कार चालक की तलाश की जा रही है।