गाजियाबाद। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की टीम ने मेवात से पनीर लेकर गाजियाबाद आई दो बोलेरो रुकवाईं तो बदबू के मारे टीम को उन्हें चैक करना मुश्किल हो गया। दो गाडियों में भरा हुआ 865 किलो पनीर सेंपल लेने के बाद नष्ट करा दिया गया। दुर्गंध के चलते पनीर को गाजियाबाद नगर निगम के भीखनपुर डंपिंग जोन में फिकवा दिया गया। सहायक आयुक्त ने बताया कि मेवात से आईं बोलेरो पिकअप में पनीर को कैमिकल के ड्रमों में भरकर लाया गया था। सूचना के आधार पर टीम ने दोनों गाडियों को पकड़ लिया। नमूने लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।