वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. एससी व्यास की स्मृति में होने वाले श्रीगौड़ क्रिकेट प्रीमियर लीग के सातवें सीजन का सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबला रविवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय खंडवा रोड स्थित क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट और विशेष अतिथि एमआईसी मेंबर अभिषेक बबलू शर्मा थे। आयोजक उषा व्यास ने बताया कि टूर्नामेंट में समाज की 14 टीमों में से चार्ट में सेमीफाइनल में पहुंची थी। रविवार को टीम ब्रह्मास्त्र 11 ने ड्रीम 11 को रोचक मुकाबले में हराकर खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन अमोल दुबे और बेस्ट फील्डर मोहित व्यास रहे। उषा व्यास ने बताया कि यह आयोजन समाज के युवाओं को खेल के बहाने एक साथ जोड़ने का एक संकल्प है। इसमें हम पिछले 7 सीजन से लगातार सफल हो रहे हैं। समाज में खेल से सामाजिक सरोकार का यह अपनी तरह का अनूठा आयोजन बन गया है।