आजम खान के करीबी के घर पर आईटी का छापा, चल रही जांच

Must read

गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा के कद्दावर नेता आजम खान के बेटे की दोस्त एकता कौशिक के राजनगर स्थित आवास पर आयकर विभाग की टीम पहुंची है। इस दौरान आयकर विभाग की टीम के 10 अधिकारी सर्च ऑपरेशन में शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मकान का अंदर से ताला बंद कर दिया है। सर्च के दौरान किसी को अंदर या बाहर आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। एकता कौशिक आजम खान के बेटे के साथ पढ़ी थीं। बताया गया है कि आजम खान  के जेल में रहने के दौरान एकता कौशिक ही उनका कामकाज देख रही थीं। जेल से आजम खान को रिहा कराने में भी एकता कौशिक ने काफी पैरवी की थी। वह जीडीए के लेखा अनुभाग से सेवानिवृत अकाउंटेंट सुरेंद्र कौशिक की बेटी व जीडीए में अवर अभियंता रहे परितोष कौशिक की पुत्रवधू हैं। गौरतलब है कि कई साल पहले परितोष कौशिक ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से नौकरी छोड़ दी थी और रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़ गए थे। बीते एक माह में ही एकता कौशिक ने एक बीएमडब्ल्यू, एक मर्सिडीज व एक जैगुआर कार खरीदी थी। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक एकता कौशिक के घर से काफी अहम दस्तावेज मिले हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article