नोएडा। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रहे मोहम्मद मुस्तफा की बेटी ने मानसिक तनाव में आकर नोएडा के सेक्टर-128 स्थित जेपी विश-टाउन इंपिरियल कोर्ट के 29वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के चलते परिवार सहित सोसायटी में लोग शोकाकुल हो गए। घटना की सूचना पाकर थाना सेक्टर-126 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के सेक्टर-128 स्थित जेपी विश-टाउन इंपिरियल कोर्ट में रहने वाले एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की बेटी ने 29वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर लिया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मृतका कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी।