मेरठ। मेरठ में बहू से अवैध संबंध और पत्नी से विवाद के कारण पिता ने बेटे की हत्या करा दी। गांव के ही दोस्त से 5 लाख रुपए में हत्या का सौदा किया। वारदात के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए बाइक पर 20 किलोमीटर तक घूमता रहा। जबकि मोबाइल-नंबर प्लेट समेत सबूतों को मेरठ से बागपत से छिपाया। घटना 22 अगस्त की सरधना के छुर गांव की है। 27 साल का सचिन बालियान 22 अगस्त से ही लापता था। पुलिस ने मां मुनेश की तहरीर पर पति को उठाया। संजीव से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल लिया। इसके बाद शनिवार को पिता की निशानदेही पर शव बरामद किया गया। पति-पत्नी में 15 सालों से विवाद चल रहा था। दोनों एक ही गांव में अलग-अलग घर में रहते थे। बेटा अपनी मां के साथ रहता था। इस बीच 22 अगस्त को सचिन लापता हो गया। बहुत ढूढने पर भी जब उसका कहीं पता नहीं चला तो मां को शक हुआ। जब 23 अगस्त को भी बेटा घर नहीं आया तो उसने पुलिस में शिकायत की। अपने पति पर बेटे को गायब करने का आरोप लगाया। पुलिस ने इस मामले पर जब ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने भी पत्नी से विवाद वाली बात बताई। साथ ही बेटे और छोटे भाई की पत्नी के साथ अवैध संबंध की बात भी सामने आई। पुलिस की पूछताछ में संजीव ने घटना का सच बताया। इसके बाद शुक्रवार शाम को पुलिस ने पिता की निशानदेही पर बेटे के शव की तलाश शुरू की। लेकिन घंटों की तलाश के बाद भी शव नहीं मिला। शनिवार सुबह भी पुलिस ने हिंडन नदी के किनारे और गन्ने के खेत में तलाशी की। कई घंटों की मशक्कत के बाद शाम को शव नदी के गहरे पानी से भी बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपी पिता ने सच बताया। पुलिस की पूछताछ में पिता ने बताया, 22 अगस्त को अमित ने सचिन को जंगल में बुलाया। वहां उसे शराब पिलाई। नशे में अमित ने सचिन के कमर और सिर में बोतल से वार किया। इसके बाद ईंट मारी। फिर गमछे से गला घोटकर मार डाला। इसके बाद अमित ने मुझे मौके पर बुलाया। इसके बाद हम दोनों ठिकाने लगाने के लिए लाश को लेकर करीब 20 किलोमीटर तक घूमते रहे। कई जगह ठिकाने लगाने की कोशिश की।