प्रेमी संग पति की हत्या कर वारदात को आत्‍महत्‍या का रूप देने की कोशिश, डेढ सप्‍ताह बाद खुला राज

Must read

संवाददाता

गाजियाबाद ।  नंदग्राम थाना क्षेत्र में 3 मार्च को पिकअप वाहन चालक कपिल चौधरी (42) की आत्महत्या के मामले में नाटकीय खुलासा हुआ आया है। जांच के बाद पता चला कि कपिल चौधरी ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि, पत्नी शिवानी ने प्रेमी संग मिलकर कपिल की हत्या कर घटना को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया था। पीएम रिपोर्ट और परिस्थिति जन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने कपिल की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आलाकत्ल तमंचा भी बरामद किया गया है। पुलिस की मानें तो कपिल पत्नी और उसके प्रेमी की राह में रोड़ा बना हुआ था। उनका प्लान कपिल को रास्ते से हटाकर साथ रहने का था।

डीसीपी/एसीपी नंदग्राम आलोक दुबे ने बताया कि बीती 3 मार्च को नंदग्राम थानाक्षेत्र के ई.ब्लॉक में किराए पर रहने वाले कपिल चौधरी द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या किए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच.पड़ताल कर मौके से तमंचा बरामद करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। जांच के दौरान कपिल की पत्नी शिवानी ने पुलिस को बताया था कि फलावदा मेरठ निवासी कपिल चौधरी अपना ही पिकअप वाहन चलाते थे। मोटा कर्ज होने की वजह से उनके पति डिप्रेशन में रहते थे। 3 मार्च की तडक़े करीब 3 बजे कपिल चौधरी ने उस वक्त घर में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली, जब वह और उनका बेटा सो रहे थे। गोली की आवाज सुनकर पत्नी शिवानी की आंख खुली तो कपिल चौधरी खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। उनके पास में  तमंचा पड़ा हुआ था। एसीपी का कहना है कि घटनास्थल पर मिले परिस्थिति जन्य साक्ष्य और शव की पीएम रिपोर्ट से साफ हुआ कि कपिल चौधरी ने आत्महत्या नहीं की बल्कि, उनकी हत्या की गई थी। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने कपिल की पत्नी शिवानी उर्फ सीमा और उसके प्रेमी अंकुश प्रजापति निवासी सेवानगर नंदग्राम को गिरफ्तार कर लिया।

प्रेमी संग पति की हत्या कर वारदात को आत्‍महत्‍या का रूप देने की कोशिश, डेढ सप्‍ताह बाद खुला राज
कपिल चौधरी का फाइल फोटो

क्‍यों गहराया पत्नी पर शक

एसीपी आलोक दुबे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट जांचने के बाद पता चला कि कपिल चौधरी की कनपटी पर गोली बांयी ओर से लगकर दाहिनीं ओर से निकली थी। पूछताछ करने पर पता चला कि कपिल राइट हैंडिड था। ऐसे में कनपटी पर बांयी ओर से गोली लगने की बात पर पुलिस का शक पत्नी पर गहराया गया था। शक गहराने के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और पत्नी शिवानी के मोबाइल नंबर की जांच पड़ताल की तो घटना की हकीकत से पर्दा उठ गया। जिसके बाद पुलिस ने शिवानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

अंकुश से दोस्‍ती के बाद शिवानी के बन गए थे संबंध

एसीपी नंदग्राम की मानें तो आरोपी पत्नी ने पूछताछ में बताया कि कर्ज में डूबा कपिल चौधरी आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। वह उसे और उसके पांच साल के बेटे का खर्च चलाने के लिए पैसे भी नहीं देता था। रोजाना के गृह क्लेश के चलते वह अंकुश के संपर्क में आ गई और दोनों के बीच संबंध हो गए थे। एसीपी ने बताया कि अंकुश नंदग्राम क्षेत्र स्थित एक मोबाइल शॉप पर काम करता है। जहां शिवानी अपने मोबाइल का रीचार्ज कराने जाती थी। बीते साल नवम्बर माह में वह रीचार्ज कराने के दौरान ही पहली बार अंकुश के संपर्क में आई थी। इसके बाद दोनों की निकटता बढ़ती चली गई और दोनों ने एक साथ रहने का फैसला कर लिया। पुलिस की मानें तो घटना से तीन दिन पूर्व दोनों ने मिलकर कपिल चौधरी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और 3 मार्च कपिल की हत्या कर दी।

पहले पति को नशे की गोलियों दी फिर प्रेमी को घर बुलाकर करा दी हत्या

एसएचओ नंदग्राम प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि योजना के मुताबिक आरोपी पत्नी शिवानी ने 3 मार्च की रात को अपने पति कपिल चौधरी को खाने में नशे की गोलियां मिलाकर दे दी थी। इसके बाद शिवानी ने अपने प्रेमी को कॉल कर घर बुलाया और उसे घर में रखा तमंचा चलाने की सीख दी। जिसके बाद अंकुश ने नशे की हालत में सोए कपिल चौधरी की कनपटी पर तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी और तमंचे को शव के पास रखकर वह मौके से फरार हो गया। बाद में शिवानी ने पति द्वारा गोली मारकर आत्महत्या किए जाने का नाटक रचकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। पूछताछ में शिवानी ने पुलिस को बताया था कि तमंचा उसके पति का था। जिसे वह घर पर ही रखते थे। पूर्व में पति ने ही उसे तमंचा चलाना सिखाया था। जिसके आधार पर उसने अपने प्रेमी को तमंचा चलाने की सीख दी थी।

शातिर पत्नी ने  घटना के बाद तोड़ दिया सिम, मोबाइल पानी में फेंका

एसएचओ नंदग्राम का कहना है कि शातिर पत्नी शिवानी ने सबूत मिटाने का पूरा प्रयास किया। उसने घटना के बाद न सिर्फ अपने मोबाइल फोन से सिम निकालकर तोड़ दिया बल्कि, प्रेमी के भी सिम को तुड़वाकर फेंक दिया था। साथ ही दोनों ने आपसी बातचीत के सबूत मिटाने के लिए अपने मोबाइल फोन पानी में डाल कर खराब कर दिए थे। एसएचओ ने बताया कि आरोपी एक दूसरे से बातचीत के लिए इंटरनेट कॉलिंग का इस्तेमाल करते थे। इसके बारे में मोबाइल रिपेयिरिंग का काम करने वाले प्रेमी अंकुश ने ही शिवानी को बताया था।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article