लक्ष्‍मी सिंह का कहर जारी, अब ज्‍वाइंट सीपी भारती के अधिकारों पर चलाई कैंची

Must read

विशेष संवाददाता

नोएडा । गौतमबुद्धनगर की सख्‍त मिजाज पुलिस आयुक्‍त लक्ष्‍मी सिंह को अबर कुछ नापंसद है तो वो है अपने मातहतों की लापरवाही और अनाचार व भ्रष्‍टाचार। इन तीनों शिकायतों को लेकर कोई भी अधिकारी अगर उनके राडार में आ गया तो उसे दंड मिलना लाजिमी है। इन दिनों लक्ष्‍मी सिंह नोएडा में पुलिस कमिश्‍नरेट की शुद्धि बुद्धि के लिए लगातार एक्‍शन में हैं। अब उन्‍होंने ज्वाइंट सीपी स्‍तर की एक अधिकारी को भी संट करते हुए उनके अधिकारों में कटौती कर दी है।

सीपी नोएडा लक्ष्‍मी सिंह ने मंगलवार को दो एसएचओ व एक एसीपी के प्रशासनिक तबादले किए थे, इसके बाद अब ज्वाइंट सीपी भारती सिंह से भी उन्‍होंने सभी अधिकार छीन लिए है। अब भारती सिंह सिर्फ ट्रैफिक व पुलिस लाइन संबंधित कार्यों में लगाई गई है। भारती सिंह का कार्यालय भी बदला गया है। अब भारती सिंह का नया कार्यालय सेक्टर 14ए में रहेगा।

आईपीएस भारती सिंह गौतमबुद्धनगर में ज्वाइंट सीपी मुख्यालय व क्राइम के पद पर तैनात थी। मुख्यालय से जारी किए गए एक आदेश में आईपीएस भारती सिंह से पुलिस मुख्यालय एवं अपराध, आईजीआरएस, रिट सेल, सीएम हेल्प लाइन एवं समस्त इकाईयों एवं शाखाओं का कार्य लेकर आईपीएस रवि शंकर छबि को स्थानांतरित कर दिया गया है। आईपीएस रवि शंकर छबि गौतमबुद्ध नगर में ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर तैनात है। आदेश के अनुसार आईपीएस भारती सिंह के दफ्तर का पता भी बदल दिया गया है। सूरजपुर पुलिस मुख्यालय की जगह अब आईपीएस भारती सिंह ट्रैफिक कार्यालय सेक्टर 14ए में बैठेंगी।

बता दें कि थाना सेक्टर 58 और कोतवाली दादरी के प्रभारी निरीक्षको का गैर जनपद तबादला हो गया जाने के कारण पुलिस कमिश्‍नर के पीआरओ संजय कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर 58 बनाया था। जबकि सब इंस्पेक्टर सुजीत उपाध्याय को प्रभारी आईजीआरएस सेल से थाना अध्यक्ष दादरी नियुक्त किया गया है। थाना फेज 2 प्रभारी लिन पर एक महिला उप निरीक्षक ने छेडछाड के आरोप लगाए थे उन्‍हें लाइन हाजिर किया गया था। इसके अलावा  इंस्पेक्टर विद्यांचल तिवारी को पुलिस लाइन से थाना फेस-2 प्रभारी बनाया गया और फेस वन थाने में तैनात एसएसआई राजकुमार पुलिस कमिश्‍नर का पीआरओ नियुक्‍त किया गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article