तेज रफ्तार बैलेनो ने स्विफ्ट डिजायर को मारी टक्कर, 12वीं का छात्र चला रहा था कार; हालत गंभीर

Must read

संवाददाता

नई दिल्ली। सीआर पार्क इलाके में तेज रफ्तार बैलेनो कार ने एक अन्य स्विफ्ट डिजायर कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज कि टकराने के बाद दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। बैलेनो कार के चालक की पहचान कालकाजी डीडीए फ्लैट के रहने वाले एक 17 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई है। वह 12वीं का छात्र है।नाबालिक कार चालक को गंभीर चोटवहीं स्विफ्ट डिजायर कार के चालक की पहचान तुगलकाबाद एक्सटेंशन के गौरव के रूप में हुई है। गौरव एक कैब चालक हैं। हादसे में नाबालिग कार चालक को गंभीर चोटें आईं हैं। उन्हें मौके पर मौजूद राहगीरों व आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचा दिया गया है। फिलहाल हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, हादसे के वक्त कार में बैठे तीन अन्य नाबालिग हादसे के बाद कार से उतर कर मौके से फरार हो गए।

हादसे में नाबालिग कार चालक को गंभीर चोटें आईं हैं। उन्हें मौके पर मौजूद राहगीरों व आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचा दिया गया है। फिलहाल हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, हादसे के वक्त कार में बैठे तीन अन्य नाबालिग हादसे के बाद कार से उतर कर मौके से फरार हो गए।तेज रफ्तार में आई बैलेनो कार ने मारी टक्करपुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि सोमवार को मामले की सूचना पीसीआर काल के माध्यम से मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को एक बैलेनो कार और स्विफ्ट डिजायर कार (कैब) दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली।

कालर यानी कैब चालक गौरव ने पुलिस को बताया कि वह तुगलकाबाद एक्सटेंशन इलाके का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि बैलेनो कार पीछे से काफी तेज स्पीड में आई और उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article