होली की मस्ती के बीच दिल्ली-मुंबई की ट्रैफिक पुलिस ने काटे हजारों चालान

Must read

पुलिस बंदोबस्‍त के कारण दिल्‍ली में कम हुए हादसे

विशेष संवाददाता

नई दिल्‍ली । देश के कई शहरों की तरह दिल्‍ली व मुंबई में यातायात पुलिस ने होली के हुल्लड़ के बीच किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जबरदस्‍त इंतजाम किए थे. दिल्‍ली व मुंबई पुलिस ने यातायात नियमों का उल्‍लंघन करने के आरोप में हजारों वाहन चालकों के चालान किए हैं.

मुंबई ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना हेलमेट/बिना सीटबेल्ट, रांह साइड ड्राइविंग, ट्रिपलिंग, शराब पीकर गाड़ी चलाने आदि जैसे उल्लंघनों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दिन ट्रैफिक नियम तोड़ने के मामले में कई चालान कटे. इनमें बिना हेलमेट -10,066, ट्रिपल सीट -549, रॉन्ग साइड -275 और शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 120 चालान काटे गए.

गौरतलब है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन अकसर जानलेवा साबित होता है. ऐसे में दिल्ली यातायात पुलिस ने भी शहर में 8 मार्च को मनाए गए होली के त्यौहार के लिए योजना बनाकर विस्तृत व्यवस्था की थी  और यह सुनिश्चित किया कि त्योहार सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से मनाया जाए.

शराब पीकर वाहन चलाने, तेज गति से वाहन चलाने, लापरवाही से वाहन चलाने, बिना हेलमेट के, जिग-जैग ड्राइविंग, खतरनाक ड्राइविंग, रेड लाइट जंप करने, ट्रिपल राइडिंग, माइनर ड्राइविंग, ड्राइविंग / राइडिंग के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर 2033 ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के विशेष चेकिंग दल तैनात किए गए थे. दिल्ली यातायात पुलिस, पीसीआर और संबंधित थानों की स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ जांच की गई.

दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा कुल 7643 चालान किए गए, जिस में शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 559 चालान, दोपहिया पर ट्रिपल राइडिंग के लिए 698, हेलमेट का उपयोग किए बिना सवार / पीछे बैठने वाले सवार के लिए 3410, सीट बेल्ट के बिना ड्राइविंग के लिए 312, टिंटेड ग्लास के लिए 215 और 2449 अन्य चालान शामिल हैं.

विभिन्न स्थानों पर पुलिस कर्मियों की उपस्थिति और सख्त यातायात प्रवर्तन के कारण भी होली के दिन शहर में अब तक होने वाली गंभीर दुर्घटनाओं में कमी आई है, क्योंकि पूरे शहर में होली के दिन  केवल 05 गंभीर दुर्घटना की सूचना मिली है. यह वर्ष 2020 में होली के दिन हुई 09 गंभीर दुर्घटनाओं, 2021 में कुल 05 गंभीर दुर्घटनाओं और वर्ष 2022 में कुल 09 गंभीर दुर्घटनाओं से कम है.

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article