ISBT बस अड्डे पर आया नजर अमृतपाल सिंह, साधु के भेष में साथी संग दिया दिखाई; पंजाब व दिल्ली पुलिस अलर्ट

Must read

संवाददाता

नई दिल्‍ली। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके साथियों की तलाश में पंजाब पुलिस एक और जहां पूरे प्रदेश में अलर्ट है, वहीं इस बीच खबर आ रही है कि अमृतपाल को उसके एक साथ पपलप्रीत सिंह के साथ आईएसबीटी बस अड्डे पर देखा गया है। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को अमृतपाल साधु के भेष में नजर आया है। खुफिया सूचना मिलने के बाद दिल्ली और पंजाब पुलिस की टीमें दिल्ली और इसकी सीमाओं पर तलाशी अभियान चला रही हैं।

वहीं दूसरी तरफ अमृतपाल के उत्तराखंड जाने की भी आशंका जताई जा रही है। उसकी तलाश में एसटीएफ को लगा दिया गया है। हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंह नगर की सीमाओं पर उत्तराखंड एसटीएफ और पुलिस ने सघन चेकिंग शुरू कर दी है। हर जिले की सोशल मीडिया निगरानी सेल को सुपर अलर्ट मोड पर रखा गया है। ताकि, सोशल मीडिया पर हो रही हलचल पर पैनी नजर रखी जा सके।

अमृतपाल सिंह ने मांगी UK की नागरिकता
सुरक्षा एजेंसियों की जांच में सामने आया है कि अमृतपाल यूनाइटेड किंगडम (यूके) में शरण लेने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए उसने जालंधर के कुछ एजेंटों और समर्थकों के माध्यम से यूके की नागरिकता के लिए आवेदन भी किया है। इसके पीछे पपलप्रीत सिंह की भी भूमिका बताई जा रही है।

अमृतपाल को भारत भेजने से पहले खंडा ने करवाई थी आईएसआई से मुलाकात
यह भी रिपोर्ट आई थी कि खंडा ने ही अमृतपाल को भारत भेजने से पहले जार्जिया में आईएसआई के एजेंटों के साथ मुलाकात करवा कर उसे ट्रेनिंग दी थी कि उसे क्या करना है। अवतार सिंह खंडा और दलजीत सिंह कलसी ने योजनाबद्ध ढंग से अमृतपाल सिंह को वारिस पंजाब दे जत्थेबंदी का प्रमुख घोषित करवा दिया। 18 मार्च को काफिले से गायब होने के बाद अमृतपाल सिंह पपलप्रीत की ही ब्रेजा गाड़ी से फरार हुआ था।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article