नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित लुहारली टोल प्लाजा पर सोमवार देर रात टोल कर्मचारियों और टोल से निकलने वाले कार सवार चार युवकों के बीच मारपीट हो गई। कार सवार युवक की तहरीर पर टोल कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोप है कि स्थानीय लोगों को आधार कार्ड दिखाने के बाद भी टोल कर्मचारियों ने निकलने नहीं दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस ने टोल कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही मारपीट करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।