विशेष संवाददाता
जालंधर । वारिस पंजाब दे के प्रमुख कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस ने बडी कार्रवाइ करते हुए उसे कई साथियों के साथ हिरासत में ले लिया है. तीन गाड़ियों के काफिले में जा रहे अमृतपाल सिंह पर ये कार्रवाई की गई है. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ हेट स्पीच समेत तीन मामले दर्ज हैं, जिसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि पजांब सरकार ने पूरे जालंधर में रविवार तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी है अैर कुछ जगह मोबाइन सर्विस को भी बंद किया गया है.
कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा लगातार अमृतपाल सिंह का पीछा किया जा रहा था. वह सर्मथकों के साथ नकोदर इलाके से जा रहा था. भारी पुलिस फोर्स सुबह से अमृतपाल सिंह के काफिले का पीछा कर रही थी. जब काफिला महतपुर के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसे घेर लिया और दो गाड़ियों में सवार उसके छह साथियों को हिरासत में ले लिया. अमृतपाल सिंह अपनी मर्सिडीज कार से फरार हो गया. पुलिस ने अमृतपाल सिंह के साथियों से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं. बाद में पुलिस ने पीछा कर उसे भी हिरासत में ले लिया.
पहले भी साथियों की हुई गिरफ्तारी
आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह के साथी गुरिंदर सिंह पर पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही कार्रवाई की थी. गुरिंदर सिंह जब देश छोड़कर भागने की फिराक में था, तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. इससे पहले उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था. गुरु रामदास एयरपोर्ट से गुरिंदर सिंह लंदन भागने की फिराक में था.
हथियार लाइसेंस की किए गए रद्द
पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह के साथियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पहले ही उसके नौ साथियों के हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए थे. उन्हें कहा गया था कि जो हथियारों के लाइसेंस उन्हें दिए गए है वो आत्मरक्षा के लिए दिए गए थे. ना कि किसी की पर्सनल सुरक्षा के लिए.
मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद
पंजाब भर में मोबाइल इंटरनेट के बाद एस.एम.एस. सर्विस और डोंगल सर्विस भी बंद कर दी गई है. बताया जा रहा है कि कल दोपहर 12 बजे तक बंद करने के आदेश जारी हो गए है. राज्य के हालात खराब ना हो जिस कारण उक्त फैसला लिया गया है. वहीं पंजाब पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
फिलहाल जालंधर के शाहकोट के पास पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को घेरा डाला हुआ है. अमृतपाल सिंह को 6 साथियों के साथ जिस मेहतपुर थाने में रखा था, जिसे सील कर दिया गया है.
गौरतलब है कि अमृतसर के अजनाला थाने पर गत 23 फरवरी को खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े हजारों लोगों ने हमला कर दिया था हाथों में बंदूकें और तलवारें लहराते हुए भारी हुजूम अजनाला थाने के बाहर पहुंच गया था, जो अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत सिंह तूफान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे. हालात को काबू में रखने के लिए पंजाब पुलिस ने आरोपी को रिहा करने का ऐलान किया था.