संवाददाता
हापुड़ । उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में टिंबर व्यापारी से 3 मार्च को हुई लूट का हापुड़ पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया है। हापुड एसओजी व नगर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इस लूट की घटना में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा ने बताया कि बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटी गई रकम में से 85 हजार रुपए की रकम बरामद की है। साथ ही बदमाशों द्वारा व्यापारी की लूटी गई लाइसेंसी पिस्टल भी पुलिस ने बरामद किया है। वहीं अभी इनके 2 अन्य साथी फरार बताए जा रहे हैं जिन्हें जल्द गिरफ्तार करने की बात पुलिस कर रही है।
बता दें हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र के अतरपुरा चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर चार बदमाशों ने टिंबर व्यापारी देवेश गुलाठी व उसके परिवार को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों ने टिम्बर व्यापारी से हथियारों के बल 2 लाख का कैस व उसकी लाइसेंसी पिस्टल 20 कारतूसों के साथ लूट कर फरार हो गए थे। घटना सही शाम होने की वजह से पुलिस ने इस घटना को चैलेंज के रूप में लिया और इसके खुलासे के लिए हापुड़ कोतवाल संजय पांडे के साथ एसओजी टीम को घटना का खुलासा करने के लिए लगाया गया था।
हालांकि पुलिस ने महज 14 दिन के अंदर ही इस लूट की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने रामलीला ग्राउंड के सामने से दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने लूटे गए 2 लाख में से 85 हजार रुपए की नगदी व लूटी गई पिस्टल सहित घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल व एक रिवाल्वर भी बरामद की है। साथ ही घटना को अंजाम देने वाले इनके अभी 2 साथी फरार बताए जा रहे हैं जिनको जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।