एक महिला को मिल रही है जान से मारने की धमकी
नई दिल्ली। राजधानी के निजामुददीन थाना अंतर्गत एक महिला को जान से मारने और चेहरे पर तेजाब फेंक कर घायल करने की धमकी मिलने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। महिला का आरोप है कि आरोपी पहले भी उसे परेशान करता था, जिसके मद्देजनर उन्होंने आरोपी के खिलाफ निजामुददीन थाने में मामला दर्ज कराया था। महिला की शिकायत है कि आरोपी ने उसे सरेराह रास्ता रोक लिया और चाकू निकाल कर धमकी दी कि यदि उसने कोर्ट में गवाही दी तो वह उसे जान से मार देगा, नहीं तो उसके चेहरे पर तेजाब फेंक चेहरा जला देगा। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शबनम (२१, काल्पनिक नाम) अपने परिवार के साथ निजाम नगर बस्ती इलाके में रहती है। वह घरेलू काम करती है। उसकी शिकायत है कि मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे वह अपनी मौसी और एक सहेली के साथ दरगाह हजरत निजामुद्दीन का दर्शन करने के लिए जा रही थी, तभी रास्ते में पुलिस चौके के सामने हासिन उर्फ चिग्गू ने शबनम को रास्ते में रोक लिया और जेब से एक चाकू निकाल लिया। उसके बाद उसने कहा कि यदि उसने उसके खिलाफ कोर्ट में गवाही दी तो अच्छा नहीं होगा। यही नहीं उसे डराने के लिए सरेराह दो-तीन थप्पड़ भी जड़ दिया। जब शबनम ने उसका विरोध किया तो उसने धमकी दे डाली कि यदि उसने कोर्ट में उसके खिलाफ गवाही दी तो उसे जान से मार डालेगा और नहीं तो उसके चेहरे पर तेजाब फेंक कर उसका चेहरा जला देगा। शबनम की शिकायत है कि वह पहले भी उसे परेशान करता था, जिसके मददेनजर शबनम ने उसके खिलाफ हजरत निजामुददीन इलाके में मामला दर्ज कराया था। इसी केस के सिलसिले में वह कोर्ट में गवाही देने से मना कर रहा था। हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस ने इस बार भी आरोपी के खिलाफ ममाला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।