गाड़ी टकराने पर हुई मारपीट, लूट का आरोप
लखनऊ। नाका क्षेत्र में रात परिवार के साथ कार से जा रहे व्यापारी ने एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक समेत सड़क पर गिरे दो युवकों ने उलाहना देने के साथ उस पर हमला कर दिया। इस बीच कार से उतरे परिवार के लोगों को भिड़ते देख दोनों युवक बाइक छोड़कर भाग निकले। व्यापारी ने हमले व लूट का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बाइक कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू की है। इंस्पेक्टर नाका अरविंद सिंह राठौर ने बताया कि मोहल्ला रस्सी बटान निवासी कपड़ा व्यापारी मोहम्मद शादाब शुक्रवार रात अपनी मां नजरीन, बहन नाहिदा व भाई जीशान को साथ लेकर डालीगंज में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे। रास्ते में महेश प्रसाद स्ट्रीट के पास उनकी कार एक बाइक से टकरा गई। बाइक समेत सड़क पर गिरे युवकों ने कार रोक ली और गाली-गलौज करने लगे। शादाब विरोध जताते हुए कार से उतरा तो दोनों युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। शादाब को पिटते देख जीशान मदद के लिए उतरा। इस बीच नाहिदा व नजरीन भी कार से उतरकर दोनों युवकों को पकड़ने की कोशिश करने लगी। महिलाओं की चीख-पुकार पर आसपास के लोगों को एकत्र होते देख दोनों युवक बाइक छोड़कर भाग निकले। इस शादाब ने हमले व लूट का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। सरेराह हमले व लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। नजरीन ने कहा कि दोनों हमलावर उसकी सोने की चार चूड़ियां व चेन लूट ले गए हैं। पुलिस ने मौके पर छूटी बाइक कब्जे में ली। शादाब ने अपने परिवार वालों के साथ थाने जाकर तहरीर दी। इंस्पेक्टर का कहना है कि मामला गाड़ी की टक्कर के बाद मारपीट का है। लूट का आरोप फर्जी है।