सपा करेगी कुंभ में नरेंद्र मोदी के आने का विरोध
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के महाकुंभ में आने की संभावना से विपक्षी दलों में भी खलबली मची हुई है। विपक्षी दल भाजपा को छोड़ सीधे तौर पर मोदी पर निशाना साधने में जुट गए हैं। सपा सांसद रेवतीरमण सिंह ने ऐलान किया है कि मोदी कुंभ क्षेत्र में पहुंचे तो खुलकर विरोध किया जाएगा।
सूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री पद के दावेदारों में शुमार किए जा रहे नरेंद्र मोदी के 12 फरवरी को इलाहाबाद आने की संभावना जताई जा रही है। इसे लेकर विरोधी दलों को आशंका है कि भाजपा महाकुंभ मेले का राजनीतिक इस्तेमाल कर सकती है। इसीलिए विरोध की तैयारी भी शुरू हो गई है।
सपा सांसद रेवतीरमण सिंह ने कहा है कि कुंभ मेला को राजनीतिक महत्वाकांक्षा का अखाड़ा नहीं बनने दिया जाएगा। यहां पीएम बनाने-बिगाड़ने का खेल नहीं होने देंगे। मोदी गंगा-यमुनी तहजीब बिगाड़ेंगे तो उनका विरोध शहर के लोग करेंगे। आरोप लगाया कि भाजपा राम का नाम सत्ता के लिए इस्तेमाल करती है। गंगा पर उत्तराखंड में बड़े बांध बनवाने की इजाजत भाजपा सरकार में ही दी गई। संगम में गंगा जल के प्रवाह में आई कमी के लिए भाजपा ही जिम्मेदार है। सांसद के मीडिया प्रभारी विनय कुशवाहा ने कहा कि मोदी के विरोध की रणनीति तैयार कर ली गई है।