रसोइयों ने वेतन न मिलने पर किया प्रदर्शन
बरेली। परिषदीय स्कूलों में मिड-डे मील बनाने वाले रसोइयों ने मानदेय भुगतान को लेकर एडी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और एडी बेसिक को ज्ञापन दिया।
जानकारी के अनुसार उत्पीड़न रसोइयों ने ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाते हुए काफी देर तक नारेबाजी की। रसोइया महिला जागृति मंच की अध्यक्ष मुरलीधर कश्यप ने बताया कि कई महीनों से मानदेय नहीं दिया गया है। ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक जब चाहते हैं रसोइये को बदल देते हैं, इस कार्यप्रणाली को भी बदला जाना चाहिए। यह भी मांग की गई कि रसोइयों को कम से कम तीन हजार रुपये प्रति माह दिया जाए साथ ही साल में पांच छुट्टियां, प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधान को दिए जाने वाले चेक में तारीख अंकित करना, रसोइया के चयन में परिवार में पढ़ने वाले छात्र अनुपात को समाप्त करने, मानदेय का बकाया भुगतान, मानदेय की राशि कन्वर्जन से अलग करने, महिला रसोइयों को साल में दो साड़ियां, कुईया नवदिया स्कूल की रसोइया माया देवी को दोबारा नियुक्ति देने आदि की मांग की गई। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष गुड्डी देवी, जयंती देवी, ललता देवी, ऊषा देवी, सावित्री देवी, राम भरोसे, पूनम रानी आदि मौजूद रहीं।