नहाने के दौरान 18 लोग डूबे, 8 मासूमों की दर्दनाक मौत

Must read

पटना। बिहार के अलग-अलग जिलों में 18 लोग तालाब में डूब गए हैं। इनमें 14 लोगों की मौत हो गई। इनमें 10 बच्चे शामिल हैं। औरंगाबाद में दो अलग-अलग जगह पर 8 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। एक की तलाश जारी है। पटना के बिहटा में सोन नदी में 4 लोग डूब गए। इसमें एक बच्ची का शव मिला है। 3 लोगों की तलाश जारी है। वहीं, मोतिहारी के अलग-अलग घटनाओं में मां-बेटी समेत 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई है। सभी जिलों में जितिया पर्व पर तालाब में नहाने के दौरान हादसा हुआ है। औरंगाबाद में पहला मामला मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के कुशहा गांव का है, जहां 4 बच्चे आहर (तालाब) में नहाने गए थे। मृतकों में वीरेंद्र यादव की बेटी सोनाली कुमारी(15), जुगल किशोर यादव की बेटी नीलम कुमारी(12), उपेंद्र यादव के बेटे पंकज कुमार (8), सरोज यादव की बेटी राखी कुमारी(15) की डूबने से मौत हो गई। जबकि दूसरा मामला बारूण थाना क्षेत्र के इटहट गांव का है। यहां 5 बच्चे तालाब में नहाने गए थे। मृतकों में गौतम सिंह की दो बेटी अंकु कुमारी(11) और निशा कुमारी(10), गुड्डू सिंह की बेटी चुलबुली कुमारी(12), मनोज सिंह की बेटी लाजो कुमारी(10) की मौत हो गई। एक की तलाश अभी जा रही है। वहीं घटना के बाद मृतक बच्चों के परिवार में कोहराम मच गया है। दोनों घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है। बताया जाता है कि जितिया पर्व को लेकर बुधवार की शाम सभी लोग स्नान करने गए थे। तभी तालाब के खाई में चले गए। इसके कारण 8 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद हलकोरिया चक गांव के 4 लोग सोन में नहादे के दौरा डूब गए। एक बच्ची का शव मिला है, जबकि 3 लोगों की तलाश की जा रही है। मृतक की पहचान अमनाबाद गांव के शिवनारायण राय की बेटी अंजली कुमारी के रूप में हुई है। वहीं, ललिता देवी, सोनी कुमारी और तरेगनी कुमारी की तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article