आईआईटी छात्र ने पंखे से फांसी लगाकर दी जान

Must read

नई दिल्ली। आईआईटी दिल्ली में एक स्टूडेंट फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि 23 साल का स्टूडेंट वरद संजय नेरकर महाराष्ट्र नासिक का रहने वाला था और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली से एमटेक की पढ़ाई कर रहा था। वरद एमटेक के फाइनल ईयर में था  वरद आईआईटी-दिल्ली, द्रोणागिरी हॉस्टल में 7वीं मंजिल पर रह रहा था। छात्र की आत्महत्या का खुलासा तब हुआ जब परिवार के किसी सदस्य ने वरद को फोन कॉल किया लेकिन कॉन्टेक्ट नहीं हुआ। काफी देर तक फोन नंबर नॉटरिचेबल आने के बाद छात्र के एक दोस्त से कॉन्टेक्ट किया गया। वह वरद के रूम के पास पहुंचा लेकिन बहुत देर खटखटाने के बाद भी कोई रिस्पोंस नहीं आया। तब दोस्त ने सिक्योरिटी गार्ड की मदद से दरवाजा तोड़ा और वरद को पंखे से फंदा लगाकर लटके देखा. इसकी घटना की सूचना पुलिस की दो गई। पुलिस ने बताया कि आईआईटी-दिल्ली, द्रोणागिरी हॉस्टल से एक स्टूडेंट के सुसाइड करने के बारे में पीसीआर कॉल आई थी, जिसमें एक लड़का वरद संजय नेरकर पुत्र संजय काशी नाथ नेरकर, जो महाराष्ट्र नासिक के पंचवटी मैत्रप्रेण हनुमानवाड़ी का रहने वाला था। छात्र की उम्र 23 वर्ष थी और आईआईटी दिल्ली से एमटेक फाइनल ईयर में था। छात्र बेडशीट की मदद से छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया। पुलिस हर पहलु को जोड़कर आगे की जांच कर ही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article