नई दिल्ली। बीती रात यमुनापार की शाहदरा पुलिस के हाथों एक बड़ी कामयाबी उस वक्त लगी, जब दिल्ली-यूपी में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बदमाशों की पहचान मुरादाबाद के रहने वाले संदीप, पवन, श्रवण और परिमंदर के रूप में की गई। इनके पास से पुलिस ने एक लाख अस्सी हजार कैश, दो पिस्टल, एक मोटर साइकिल बरामद किया है। पुलिस का दावा है कि इनकी गिरफ्तारी से करीब आधा दर्जन से ज्यादा का केस साल्व हो जाएगा। फिलहाल गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ज्योति नगर थाने में शाहदरा निवासी राम किशन ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि 7 जुलाई को वह अपनी पत्नी के साथ सेंट्रल बैंक से चार लाख रूपये निकालकर घर लौट रह थे। इसी दौरान घात लगाये बदमाशों ने राम किशन की पत्नी के हाथ से बैग छीन लिया था और फरार हो गये थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकि इस मामले में पुलिस को कोई सुराग नही मिल रहा था। हाल ही में मुरादाबादी गैंग के पकड़े गये तीन बदमाशों से पता चला कि यूपी के गाजियाबाद, साहिबाबाद और पूर्वी दिल्ली के लगे हुए इलाकों में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश शाहदरा इलाके में आने वाले हैं। सूचना को पुख्ताकर पुलिस ने गिरफ्तारी का खाका तैयार कर लिया। जिससे देर रात पुलिस ने संदीप, पवन, श्रवण और परमिंदर को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।