सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक तांत्रिक ने एक अधेड़ की जान ले ली है। यह सनसनीखेज मामला जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के सूदा गांव का है जहां रविवार को सूदा गांव में एक गुनिया नाम के ओझा को झाड़ फूंक करने बुलाया गया था। ओझा रामचंद्र पनिका नाम के व्यक्ति की झाड़-फूंक कर रहा था। झाड़-फूंक के दौरान ओझा ने शख्स को झुकने के लिए कहा। व्यक्ति जैसे ही पूजा के समय झुकता है ओझा धारदार हथियार से पहले उसकी गर्दन पर धीरे से प्रहार करता है। इसके बाद एक बार और ओझा मंत्र पढ़ते हुए प्रहार कर उसके सिर को धड़ से अलग कर देता है। जिससे रामचंद्र की मौके पर ही मौत हो जाती है। वारदात को अंजाम देने के बाद गुनिया अपने गांव गर्दी भाग गया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची चितरंगी थाना पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस की एक टीम आरोपी के घर गर्दी पहुंची जहां से उसे गिरफ्तार कर चितरंगी लेकर आई और उससे पूछताछ कर रही है।