-लाइन पार करते वक्त हुआ हादसा
नई दिल्ली। जल्दबाजी कभी-कभी जानलेवा साबित हो जाती है। कुछ ऐसा ही दर्दनाक मामला सामने आया है। बेटे के साथ रेलवे ट्रैक पार कर रहा पिता ट्रेन की चपेट में आ गया। बिजवासन स्थित रेलवे लाइन से पिता अपने बेटे को लेकर लाइन पार कर रहा था,तभी अचानक ट्रेन की चपेट में पिता आ गया। जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई,जबकि बेटा बुरी तरह से जख्मी हो गया है। बेटे को गंभीर हालत में बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल बिजवासन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक,मृतक की पहचान निरंजन सिंह (55) के रूप में हुई है। निरंजन परिवार के साथ बिजवासन गांव में रहते है। बताया जाता है कि निरंजन का घर रेलवे स्टेशन के पास में ही है। कल रात ये अपने बेटे के साथ घर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे,कि तभी ट्रेन की चपेट में आ गये। गंभीर हालत में दोनों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने निरंजन को मृत घोषित करार दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।