–दो बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
नई दिल्ली। सरकारी लापरवाही एक बार फिर दो बच्चों के लिए परेशानी का सबब बनी। सुल्तानपुरी में सड़क पर क्रिकेट खेल रहे बच्चों की बॉल स्कूल में गई तो दो बच्चे बॉल वापस लाने के लिए पहुंच गये। स्कूल में नंगे तार के कारण बच्चे करंट की चपेट में आ गये। दोनों बच्चों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार दोनों की पहचान सोहेल (12) और सोहेल (10) के रूप में हुई है। दोनों अपने दोस्तों के साथ सुल्तानपुरी में एच ब्लॉक में गवर्नमेंट कालेज के बाहर ही सड़क पर क्रिकेट खेल रहे थे। क्रिकेट खेलने के दौरान अचानक बॉल स्कूल की बाउंड्री पर कर अंदर चली गई। बताया जाता है कि दोनों लड़के बॉल लाने के लिए अंदर गये थे। अंदर पहुंचकर इन्होने एक दरवाजे को हाथ लगाया ही था कि तभी करंट लग गया। दरअसल एक नंगा तार इस दरवाजे से टच कर रहा था। देानों ने जब दरवाजा छुआ तो करंट की चपेट में आ गये। इनके चि ाने की आवाज सुनकर बाकि के बच्चे अंदर गये और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को संजय गांधी में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।