–तीनों जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया
नई दिल्ली। नांगलोई के एक परिवार को मुंडका में मकान खरीदने के लिये देखने जाना महंगा पड़ गया। जब परिवार के तीन सदस्य मकान देख रहे थे,तभी अचानक दीवार ढह गयी,जिसके कारण तीनों दब गये। तीनों को गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार घायलों की पहचान कामद,रमेश और विनोद के रूप में हुई है। तीनों एक ही परिवार के है और नांगलोई में रहते है। मुंडका में परिवार की इच्छा थी कि मकान ली जाये। इस वजह से पिछले कई दिनों से मकान के लिए चक्कर लगा रहे थे। बीती रात एक प्रापर्टी डीलर से बातचीत के बाद तीनों मुंडका पहुंच गये।
अभी एक मकान देख ही रहे थे कि तभी मकान की दीवार गिर गयी। ये तीनों मलबे में दब गये। मौके पर पहुंची फायर और स्थानीय पुलिस ने तीनों को मलबे से निकाल अस्पताल पहुंचाया,जहां इनकी हालत स्थिर बनी हुई है।