–घायल राव तुलाराम हॉस्पिटल में
–पुलिस ने चालक की शुरू की तलाश
नई दिल्ली। साउथ-वेस्ट दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में डंपर और ऑटो में आमने सामने से टक्कर हो गई। जिसमें कुल छह लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राव तुलाराम हॉस्पिटल में दाखिल कराया,जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर बाद एक ऑटो में करीब छह लोग बैठकर नंगली सकरावती की तरफ जा रहे थे। सामने से एक डंपर तेज रफतार से आ रहा था। अनियंत्रित होकर डंपर ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में बैठे सभी लोग घायल हो गए। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जाफरपुर कलां गांव स्थित राव तुलाराम हॉस्पिटल पहुंचाया जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने हिट एंड रन का मामला दर्जकर जांच पड़ताल तेज कर दी है।