दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके

Must read

नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर समेत आसपास के कई इलाकों में सोमवार देर रात पौने 12 बजे के करीब भूकंप के तेज झटके लगे हैं। देर रात अचानक आए इन झटकों से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। झटकों से सहमे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता कितनी है, फिलहाल इसका अनुमान नहीं लग सका है। रात करीब 11.45 बजे आए भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस किए गए. राजधानी और उसके आसपास के इलाके में यह इस साल का दूसरा भूकंप है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, चीन के दक्षिणी झिंजियांग में आज रात भारतीय समयानुसार 11.39 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई है। हालांकि चीन में आए भूकंप में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इससे पहले 11 जनवरी को भी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल की इस भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई थी। जबकि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था। दिल्ली-एनसीआर के साथ जम्मू-कश्मीर और पंजाब में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। अफगानिस्तान में सतह से करूब 220 किलोमीटर नीचे यह भूकंप आया था। पाकिस्तान समेत कई देशों में भी यह झटके महसूस किए गए थे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article