इंडिगो की फ्लाइट में पैसेंजर ने मारा पायलट को थप्पड़, केस दर्ज

Must read

नई दिल्ली। फ्लाइट के उड़ान न भरने और 13 घंटे से फ्लाइट का इंतजार कर रहे एक यात्री ने केबिन का दरवाजा खोलकर पायलट की पिटाई कर दी। हम बात कर रहे हैं दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की। यहां इंडिगो की एक फ्लाइट में एक यात्री ने पायलट को लात मार दी। तुम्हें जाना है तो जाओ, नहीं तो गेट खोल दो। घटना का एक वीडियो सामने आया है. इसमें पीली स्वेटशर्ट पहने एक यात्री सीट से खड़ा हुआ और पायलट के पास जाकर उसे थप्पड़ मारते हुए बोला कि जाना है तो जाओ, नहीं तो गेट खोल दो। यात्री की हरकत पर फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा कि सर ये ठीक नहीं है। आप ऐसा नहीं कर सकते. घटना के बाद फ्लाइट में मौजूद लोगों ने भी यात्री की हरकत का विरोध किया। इसके बाद उसे विमान से उतारकर सुरक्षा बलों को सौंप दिया गया। यात्री की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई। इंडिगो ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article