शराब के लिये पैसा नहीं दिया तो काट डाला चापड़ से
–आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली। रोहिणी नार्थ थाना पुलिस ने शराब का पैसा न देने पर कत्ल करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ने चापड़ मारकर युवक की हत्या की थी। हत्या के बाद आरोपी हमलावर फरार हो गया। रविवार की रात पुलिस ने आरोपी युवक को गिर तार कर लिया। रोहिणी नार्थ पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।
सूचना के मुताबिक,राम बहादुर थापा(30) रोहिणी सेक्टर 7 में एक रहता था और एक दुकान में काम करता था। 9 जून की रात राम बहादुर थापा कहीं से आ रहा था। इसी दौरान इलाके का ही एक दबंग युवक जीवा ने उसे रोक लिया और शराब के लिए पैसे की मांग करने लगा। विरोध किया तो उसके साथ जीवा ने मारपीट शुरू कर दी। राम बहादुर ने भी जीवा को थप्पड़ मार दिया। गुस्से में आकर जीवा ने राम बहादुर पर चापड़ से वार कर दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लि भेज दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जीवा को गिरफ्तार कर लिया।