नोएडा। पाकिस्तान की सीमा पार करके भारत के ग्रेटर नोएडा शहर में आई चर्चित पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के पहले पति ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भीख मांगी है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के रबूपुरा कस्बे में भारत की बहू बनकर रह रही सीमा हैदर के मामले में यह नया एंगल सामने आया है। सीमा हैदर के पहले पति ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के रहने वाले सीमा हैदर के वर्तमान पति सचिन मीणा को घटिया इंसान बताया है। आपको बता दें कि सीमा हैदर का पहला पति गुलाम हैदर पाकिस्तान का रहने वाला है। गुलाम हैदर ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है। इस पोस्ट में सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर UP के CM योगी आदित्यनाथ से भीख मांगता हुआ नजर आ रहा है। गुलाम हैदर वीडियो में बोल रहा है कि उसकी पत्नी सीमा हैदर इन दिनों UP के ग्रेटर नोएडा में रह रही है। सीमा हैदर के पास उसके चार बच्चे भी हैं। गुलाम हैदर वीडियो में साफ-साफ कह रहा है कि “योगी बाबा मैं आपसे अपने बच्चों की भीख मांगता हूं, प्लीज मेरे चारों बच्चों को सीमा हैदर के साथ ग्रेटर नोएडा से वापस पाकिस्तान भेजने की व्यवस्था करवा दीजिए।” सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने अपनी पत्नी सीमा हैदर को धोखेबाज व नालायक कहते हुए वीडियो में बोला है कि सीमा हैदर को भारत के ग्रेटर नोएडा में नहीं बल्कि पाकिस्तान की जेल में होना चाहिए। सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर के इस ताजा वीडियो की खूब चर्चा हो रही है।