नई दिल्ली। 13 दिसंबर के दिन संसद में घुसकर स्मोक अटैक कर संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सभी छह आरोपियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने बृहस्पतिवार को पटियाला हाउस कोर्ट में आवेदन दिया है। पुलिस ने अदालत में आरोपितों की पॉलिग्राफी टेस्ट कराने के लिए आवेदन दिया है। इस मामले में सुनवाई दो जनवरी को होगी।