नई दिल्ली। इंटरनेशनल ग्लोबल प्रोफेशनल्स (आईजीपी) ने महिलाओं के मेंटल हेल्थ को लेकर आज एक वेबिनार का दुनिया भर में आयोजन किया। इस आयोजन में यूनाइटेड स्टेट्स, फिलीपींस और यूरोप,एशिया कंट्री के रिसर्च स्कॉलर एवं विद्वानों ने हिस्सा लिया। भारत से प्रतिनिधि के रूप में डॉक्टर इशरत फात्मा ने भाग लिया और महिलाओं के बीच होने वाले डिप्रेशन, मेंटल इलनेस व तमाम प्रकार के विकार पर प्रकाश डाला। इसके निदान के लिए भी अपना सुझाव रखा और इस संबंध में अपना रिसर्च पेपर प्रस्तुत किया जिसकी दुनिया भर में सराहना की गई है। इंटरनेशनल ग्लोबल प्रोफेशनल्स (आईजीपी) एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जिसका विस्तार 130 देश में है। इसके 6500 अंतरराष्ट्रीय संगठन के साथ-साथ 500 से भी ज्यादा प्रोफेशनल्स अपनी सेवाएं दे रहे हैं जो दुनिया भर के देशों में तमाम प्रकार की उत्पन्न हो रही समस्याओं और उसके निदान के लिए प्रयासरत है। बांग्लादेश स्थित आईजीपी ने 27 दिसंबर 2023 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक वेबिनार का आयोजन किया था। इस मौके पर भारत से प्रतिनिधि के तौर पर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित एम बी गर्ल्स कॉलेज की सीनियर लेक्चरर श्रीमती इशरत फात्मा ने अपना रिसर्च पेपर प्रस्तुत करते हुए महिलाओं में उत्पन्न होने वाले तमाम प्रकार के विकार के बारे में बताते हुए कहा कि महिलाओं को इसे कैसे निदान मिल सकता है। श्रीमती फात्मा बड़ी बेबाकी से भारत का पक्ष रखते हुए कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण के लिए अभी बहुत कुछ करना बाकी है ताकि महिलाओं में घर करने वाली तमाम बीमारियों और उनका मानसिक तनाव से मुक्ति दिलाई जा सके। वेबिनार के अंत में आईजीपी के पदाधिकारियों ने अपनी राय दी और वेबिनार का समापन किया।