फरीदाबाद। मुख्यमंत्री उड़न दस्ता ने एन आईटी 4-5 के चौक पर एक दुकान से ई- सिगरेट बरामद की है। पुलिस ने दुकानदार को काबू कर लिया है। मौके से ई-सिगरेट के दो बड़े कार्टून बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुख्यमंत्री उड़न दस्ता को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 4/5 चौक के पास प्रांजल केक की दुकान पर ई सिगरेट बेची जाती है, जबकि ई सिगरेट बेचना प्रतिबंधित हैं। इस ई सिगरेट के कारण नौजवान पीढ़ी नशे की आदि हो रही हैं। जिससे समाज मे अपराध की बढ़ोतरी हो रही है। यदि अचानक चेकिंग की जाए तो सच्चाई सामने आ सकती है। इस सूचना के सम्बंध में डीएसपी मनीष सहगल के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर राजेंद्र, सत्यवीर व हवलदार प्रभुदयाल की रेडिंग पार्टी तैयार की गई। छापेमारी के लिए मेला महाराजपुर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर वैभव कुमार व स्थानीय पुलिस को साथ में ले लिया। दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकान में राघव कोहली मिला। इस दुकान पर केक आदि का सामान बेचा जाता है। निरीक्षण पर दो बड़े बॉक्स में ई सिगरेट खुली व पैकेट में रखी हुई मिली। राघव ने बताया कि इन ई सिगरेट को करीब 500 रुपये से 1000 रुपये में दिल्ली से खरीद कर लाते हैं व 1200 रुपये से 1500 रुपये तक ज्यादा पैसे कमाने के लिए आगे बेच देते हैं। राघव के पास दुकान में विभिन्न प्रकार की कुल 226 ई सिगरेट रखी पाई गई। पूछताछ पर बताया कि उनकी दुकान देर रात तक खुलती है, नौजवान युवक- युवतियां ई सिगरेट की खरीद करते हैं। मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की शिकायत पर थाना एसजीएम नगर में दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।