नई दिल्ली। वसंत कुंज इलाके में एक जज के बेटे पर एक युवती की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। महिला के साथ मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस वीडियो की प्रमाणिकता की भी जांच कर रही है। इसके अलावा पीड़िता को शिकायत देने के लिए थाने में बुलाया गया है।