बीजापुर। शुक्रवार 22 दिसम्बर को बंद से पहले नक्सलियों ने बीजापुर जिले में उत्पात मचाया हुए एक मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के ग्राम मद्देड़ से करीब 8 किमी दूर सोमनपल्ली में लगे एक मोबाईल टॉवर को नक्सलियों ने बुधवार-गुरुवार की दरमियान रात को आग के हवाले कर दिया है। साथ ही 22 दिसम्बर को बंद को लेकर यहां पोस्टर पर्चे भी फेंके हैं। ज्ञात हो कि नक्सलियों ने 22 दिसम्बर को भारत बंद का आह्वान किया हैं। खबर लिखे जाने तक घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई थी।