नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सलारपुर गांव में एक 14 वर्षीय किशोरी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय किशोरी घर में अकेली थी। किशोरी सातवीं कक्षा में पढ़ती थी। मूल रूप से गोंडा निवासी अंग्रेज सिंह अपने परिवार सहित सलारपुर गांव में किराए पर रह रहे हैं। अंग्रेज सिंह एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। मंगलवार को वह ड्यूटी पर चले गए। घर पर उनकी पत्नी तथा 14 वर्ष से बेटी अकेली थी। शाम के समय उनकी पत्नी किसी काम से घर से बाहर चली गई। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटी तो उन्हें किशोरी फंदे पर लटकी हुई मिली। उन्होंने पड़ोसी की मदद से किशोरी को फंदे से नीचे उतारा और अस्पताल लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किशोरी सातवीं कक्षा की छात्रा थी और पिछले कई दिनों से घर में गुमसुम रहती थी। किशोरी द्वारा किस वजह से आत्महत्या की गई है इसके बारे में परिजन भी कोई ठोस कारण नहीं बता पा रहे हैं।