नई दिल्ली। स्वरूप नगर इलाके से 12 दिसंबर से गायब 9 वर्षीय बच्ची का अभी तक पता न चलने पर लोगों का आज गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए सैकड़ों लोग अपने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर आज सुबह 11 बजे नांगलीपुना स्थित जीटी करनाल के साथ वाली सड़क पर आ गए। लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 55 वर्षीय मकाम मालिक ही सीसीटीवी में बच्ची को एक कार से ले जाते दिखा था। जिसके बाद पुलिस मकान मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मकान मालिक ने बच्ची की हत्या कर नहर में फेंकने की बाद कबूल की थी। जिसके बाद से ही पुलिस खेड़ा नहर में बच्ची को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है। लेकिन अभी तक बच्ची का कोई पता नहीं चला है। अभी भी प्रदर्शनकारी सड़क पर जमे हुए हैं। जीटी करनाल के पास से गुजरने वाली नांगलीपुना मुख्य रोड पर करीब 5 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है। मौके पर पुलिस के जवान प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटने के लिए समझा रही है। एक पुलिस के आलाधिकारी ने बताया कि खेड़ा से गुजरने वाली नहर में हरियाणा से पानी आता है। नहर में पानी अधिक होने के कारण सर्च ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। ऐसे में हरियाणा पुलिस से संपर्क कर नहर के पानी को रोकवाया गया है। नहर में जलस्तर कम होते ही बच्ची को तलाश पाना संभव होगा