नोएडा। कोतवाली सेक्टर-126 स्थित निर्माणाधीन महागुन सोसाइटी में दर्दनाक हादसा हो गया। 21वीं मंजिल पर पति के साथ काम कर रही एक महिला कामगार की नीचे गिरने से मौत हो गई। हादसे का कारण संतुलन बिगड़ना बताया जा रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मूलरूप से जिला ललितपुर की बबीता नोएडा में रहती थीं। सोमवार को वह पति अजुद्दीन के साथ निर्माणाधीन सोसाइटी में काम कर रही थीं। सोसाइटी की 21वीं मंजिल पर काम करते समय अचानक संतुलन बिगड़ने से बबीता नीचे आ गिरीं। आनन-फानन में साथियों ने बबीता को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं कामगारों का आरोप था कि कार्यस्थल पर ठेकेदार द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है।