सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में गांव के सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गांव में अज्ञात लोग सरपंच को गोली मारकर मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। घटना छिछराना गांव की है। वहीं हत्या की इस वारदात को लेकर बड़ौदा के थाना प्रभारी रमेश चंदर ने बताया कि छिछराना गांव के सरपंच राजेश उर्फ राजू की सोनीपत के गोहाना इलाके में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि जब पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने कथित तौर पर राजेश पर उस समय हमला किया जब वह अपने खेत की ओर जा रहे थे। बदमाश गोली मारने के बाद तुरंत मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है। इससे पहले बीते सप्ताह हरियाणा के यमुनानगर के बिलासपुर में एक कुत्ते को पत्थर मारने पर एक युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया था। इसके बाद उसे झाड़ियों में फेंक दिया गया। लोगों ने देखा तो तुरंत उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से पीजीआई रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।